नया जम्मू-कश्मीर मुबारक : 370 खत्म
नया जम्मू-कश्मीर। अनुच्छेद 370 खत्म। 35 ए भी बना इतिहास। जम्मू-कश्मीरअब केंद्र शासित प्रदेश। जम्मू-कश्मीर के पास होगी विधानसभा। लद्दाख भी केंद्र शासित प्रदेश बना। देश में खुशी की लहर। संसद में विपक्ष का विरोध। कांग्रेस, टीएमसी, एसपी, आरजेडी का विरोध। जेडीयू ने बहिष्कार किया। शिवसेना ने एतिहासिक दिन बताया
वरिष्ठ पत्रकार कुमार राजेश ने तत्क्षण नरेंद्र मोदी सरकार के इस कदम का स्वागत किया। उन्होंने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए इसे सराहनीय और ऐतिहासिक कार्रवाई करार दिया। देशभर से इसी भाव से प्रतिक्रियाओँ का आना जारी है। पूरे देश में गृहमंत्री अमित शाह की घोषणा का स्वागत किया जा रहा है।