अमिताभ बच्चन को दादा साहब फाल्के, कुमार राजेश ने ऐसे दी बधाई
सदी के महानायक को दादा साहब फाल्के अवार्ड देने का फैसला नरेंद्र मोदी सरकार ने किया है। इस पर देशभर से उन्हें बधाई देने का दौर जारी है। फिल्म जगत से लेकर उद्योग जगत, राजनीति, क्रिकेट, साहित्यकार और पत्रकार की दुनिया के लोग भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार कुमार राजेश ने भी बिग बी को बधाई दी है।
कुमार राजेश ने बिग बी अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिलने पर खुशी का इज़हार करते हुए उस साक्षात्कार को ट्वीट किया है जो उन्होंने 8 साल पहले पटना में लिया था। यह साक्षात्कार फिल्म आरक्षण के रिलीज़ होने के मौके पर मौर्य टीवी में प्रसारित हुआ था। ख़ास मुलाक़ात नाम से हुए इस विशेष साक्षात्कार में बिग बी ने अभिनय से लेकर राजनीति और व्यक्तिगत अनुभव के कई राज दुनिया के सामने खोला था। आप भी उस बहुचर्चित साक्षात्कार का आनन्द ले सकते हैं।