Mon. Dec 23rd, 2024

वोट ज्यादा, सीटें कम, मध्यप्रदेश में शिव’राज’ खत्म : Election Result 2018

Featured Video Play Icon

मध्यप्रदेश की तस्वीर साफ हो चुकी है। कांग्रेस मैजिक फिगर से 2 सीट दूर है जबकि बीजेपी इस लैंडमार्क से 7 सीटें दूर। सभी सीटों के चुनाव नतीजे आ चुके हैं। कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आयी है। उसे 114 सीटें मिली हैं। बीजेपी उससे महज 5 सीट दूर है। बीजेपी को 109 सीटें मिली हैं। सरकार बनाने के लिए चाहिए 116 सीटें।
मध्यप्रदेश में शिवराज की 15 साल पुरानी सरकार का अंत हो गया है लेकिन अंतर इतना छोटा है कि बीजेपी खेमे में अफसोस है। उतना दुख नहीं है जितना कि छत्तीसगढ़ में चुनाव नतीजे के बाद हुआ।
त्रिशंकु विधानसभा का नेतृत्व करेगी कांग्रेस
कांग्रेस ने बहुत मामूली अंतर से सरकार बनाना तय कर लिया है। मध्यप्रदेश में त्रिशंकु विधानसभा बनी है। बीएसपी और एसपी के सहयोग से कांग्रेस सरकार बना लेगी, ये तय हो चुका है। कांग्रेस के लिए सरकार बनाने के गणित की बात करें, तो सरकार इस तरह बनती दिख रही –
आश्चर्यजनक बात ये है कि बीजेपी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले हैं, फिर भी वह सत्ता से दूर हो गयी है। बीजेपी को कांग्रेस से 0.1 फीसदी वोट अधिक मिले।

  • 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 44.88 फीसदी वोट मिले थे। इस बार वह 41 फीसदी वोटों पर आ सिमटी। इस तरह बीजेपी को 3.88 फीसदी वोटों का नुकसान हुआ है।
  • कांग्रेस को पिछले चुनाव में 36.38 फीसदी वोट मिले थे। इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत 40.90 है। इस तरह कांग्रेस को 4.52 फीसदी वोटों का फायदा हुआ।
  • अगर बीजेपी को नुकसान (3.88 फीसदी वोट) और कांग्रेस को फायदा (4.52 फीसदी वोट) को जोड़ दें तो 8.4 फीसदी का जो फर्क बना, उसी वजह से कांग्रेस सत्ता के करीब पहुंची और बीजेपी सत्ता से दूर हो गयी।

बीएसपी का वोट घटा
ताज़ा विधानसभा चुनाव में बीएसपी को 5 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि पिछले चुनाव में बीएसपी को 6.29 फीसदी वोट मिले थे। इस बार बीएसपी को महज 2 सीटें मिली हैं। पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले उसे 2 सीटों का नुकसान हुआ है। तब बीएसपी को 4 सीटें मिली थीं।
एसपी का वोट बढ़ा
समाजवादी पार्टी को ताज़ा विधानसभा चुनाव में 1.3 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि विगत चुनाव में उसे 1.2 फीसदी वोट मिले थे। इस तरह मामूली रूप से 0.1 प्रतिशत वोट एसपी को बढ़ गया है।
जीजीपी का वोट भी बढ़ा
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को ताज़ा विधानसभा चुनाव में 1.8 फीसदी वोट मिले हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में जीजीपी को 1 फीसदी वोट मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *