UP में महागठबंधन, BJP का बजेगा बाजा?
महागठबंधन ने मिशन 2019 के लिए यूपी में कमर कस ली है। सीटों तक बात बन चुकी है। आधी सीटों पर बीएसपी और बाकी पर एसपी के साथ कांग्रेस और आरएलडी चुनाव लड़ेंगे। एसपी 30 सीटों पर और बीएसपी 40 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
दो सीटों पर आरएलडी अपने उम्मीदवार खड़ी करेगी। विगत चुनाव में महागठबंधन के इन चार घटकदलों का वोट शेयर 50.51 प्रतिशत था। ऐसे में महज 42.6 प्रतिशत वोट लाकर 71 सीटों पर कब्जा करने वाली बीजेपी के लिए महागठबंधन की चुनौती बड़ी चुनौती साबित होने वाली है।
महागठबंधन को बीजेपी के खिलाफ यूपी में जीत पर मुहर के तौर पर देखा जा रहा है। इतना ही नहीं यह भी माना जा रहा है कि दिल्ली में सरकार किसकी बनेगी ये तय हो या ना हो, लेकिन बीजेपी की नहीं बनेगी ये तय करने की ताकत महागठबंधन के बाद उत्तर प्रदेश में जरूर आ जाएगी।