Mon. Dec 23rd, 2024

कमलनाथ CM, BUS SUCH की बात सच

Featured Video Play Icon

बस सच की बात सही निकली। कमलनाथ ही मध्यप्रदेश के नये मुख्यमंत्री हैं। दावा पेश किया जा चुका है। मतभेद भुलाए जा चुके हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया भी साथ में हैं और दिग्विजय सिंह का साथ रहना तो लाजिमी है क्योंकि पूरी कवायद के पीछे उन्हीं का दिमाग है, उन्हीं की रणनीति भी।

23 नवंबर को बस सच ने आपको ख़बर दिखलायी थी दिग्विजय पर निकली कांग्रेस। इसमें साफ तौर पर आपको हमने बताया था कि दिग्विजय सिंह यही चाहते हैं कि कमलनाथ अगले मुख्यमंत्री हों। मगर, इसकी पुष्टि तब होगी जब मध्यप्रदेश में कांग्रेस जीतेगी और 11 दिसम्बर के बाद वो वक्त आएगा।

बस सच हमेशा सच लेकर आता है। बस सच वो दिखाता है जो आम तौर पर नज़र नहीं आता है। एक बार फिर हम आपको दिखाते हैं कि किस तरह दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की वापसी की सियासत को अंजाम तक पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *