झारखण्ड : रघुवर को पास करा पाएंगे मोदी?
झारखण्ड में स्टार प्रचारकों में नरेंद्र मोदी की शानी नहीं…क्या बीजेपी क्या दूसरे दल…सबके स्टार प्रचारकों में नरेंद्र मोदी का जलवा ही अलग रहा…हर सभा में भीड़ उमड़ी डाल्टेनगंज से लेकर जमशेदपुर, खूंटी और धनबाद तक…
चाहे वो जय मां छिन्नमस्तिका कहकर अभिवादन हो या फिर जोहार-जोहार का उद्घोष…लोगों ने नरेंद्र मोदी की आवाज़ में आवाज़ भी मिलाई….फिर भी मानो कुछ छूटा रहा….नरेंद्र मोदी से अपनी बात सुनने को तरस गये झारखण्डी…
25 नवंबर को डाल्टेनगंज और गुमला में रैलियां हुईं। पहले चरण की 13 सीटों पर फोकस रहा जहां 64 फीसदी से ज्यादा वोट पड़े। पीएण मोदी ने कांग्रेस की जुगली की…वह भ्रष्टाचारी थी, राम मंदिर मुद्दे को लटका कर रखा, अनुच्छेद 370 को लटकाया….अब मोदी सरकार ने सब ठीक कर दिया है….
ना रोज़गार का वादा, ना उद्योग का भरोसा
पीएम मोदी ने रोज़गार की चर्चा नहीं की, उद्योग धंधे खोलने का भरोसा नहीं दिया। जल-जंगल-जमीन की सुरक्षा का भरोसा भी दिया, मगर रघुवर सरकार में इस पर जो आंच आयी उस पर चुप्पी साध गये। हालांकि लातेहार में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देना लोगों को खूब पसंद आया…
3 दिसम्बर को जमशेदपुर, खूंटी में गरजे मोदी
3 दिसम्बर को जमशेदपुर और खूंटी में पीएम मोदी गरजे। राम मंदिर और कश्मीर का मुद्दा तो उन्होंने उठाया ही, झारखण्ड में स्थिर सरकार और डबल इंजन सरकार की भी बात की। उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों के भ्रष्टाचार की चर्चा तो की, लेकिन रघुवर सरकार में भ्रष्टाचार की कतई चर्चा नहीं की। जमशेदपुर में रघुवर सरकार में मंत्री रहे सरयू राय रघुवर ने सरकार के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया।
बरही, बोकारो में 9 दिसम्बर को रैली
बरही और बोकारो में 9 दिसम्बर को पहुंचे पीएम मोदी। कहा कि कर्नाटक से सीख लेना चाहिए। खिचड़ी सरकार नहीं, स्थिर सरकार होनी चाहिए। अन्यथा झारखण्ड के संसाधनों को लूटने के लिए कांग्रेसी और जेएमएम तैयार बैठे हैं।
नरेंद्र मोदी ने यहां स्वतंत्रता सेनानी बाबू राम नारायण सिंह को याद कर स्थानीय लोगों का दिल जीत लिया। जीवन भर कांग्रेसी रहे बाबू राम नारायण सिंह ने एक देश-एक विधान की आवाज़ बुलन्द की थी। {gfx2} उन्हें याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी और सरकार इस दिशा में काम करते हुए आगे बढ़ चुकी है। इस सपूत को पूरा देश याद रखेगा। बाबू राम नारायण को झारखण्ड की धरती का सपूत बताते हुए पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
12 दिसम्बर को धनबाद में रैली
12 दिसम्बर को धनबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश को बीजेपी पर भरोसा है..मगर झारखण्ड की जनता का भरोसा रघुवर सरकार पर है या नहीं, इस पर वे चुप्पी साधे रहे। उन्होंने कांग्रेस, जेएमएम के भ्रष्टाचर का जिक्र किया, मगर अपनी सरकार को ईमानदार सरकार नहीं बता सके।
15 दिसम्बर को दुमका में गरजे मोदी
दुमका में 15 दिसम्बर को पीएम मोदी ने कांग्रेस और सहयोगियों को पाकिस्तान का सहयोगी करार दिया। नागरिकता कानून आने के बाद पूर्वोत्तर में लगी आग के लिए उन्होंने कांग्रेस को जिम्मेदार बताया। यहां नरेंद्र मोदी ने यह बयान भी दे डाला कि पहनावे से पहचाना जा सकता है कि देश भर में हो रहे विरोध प्रदर्शनों के पीछे कौन है? इस बयान को सांप्रदायिक माना जा रहा है।
17 को साहिबगंज में बरसे मोदी
17 दिसम्बर को साहिबगंज के बरहेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दे डाली कि उनमें हिम्मत है तो पाकिस्तान के नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की चुनौती स्वीकार करे। झारखण्ड में अंतिम चरण का मतदान 20 दिसम्बर को होना है। अब देखना यही है कि पीएम मोदी के भाषणों को मतदाता कितनी गम्भीरता से लेते हैं। क्या रघुवर को पास करा पाएंगे पीएम?