Mon. Dec 23rd, 2024

World Cup 2019 : ज़िन्दा हो गया पाकिस्तान

Featured Video Play Icon

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीद ज़िन्दा हो गयी है। अपने 7वें मैच में न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान अंक तालिका में बांग्लादेश के बाद 6ठे नम्बर पर पहुंच गया है और उसके 7 अंक हो गये हैं। बांग्लादेश के भी 7 अंक हैं। मगर, रन रेट के आधार पर बांग्लादेश आगे है।

अब तक की स्थिति पर नज़र डालें तो अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया अंतिम चार में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन चुकी है। न्यूज़ीलैंड 7 मैचों में 11 अंक के साथ दूसरे नम्बर पर है और उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के साथ कठिन मैच खेलना है। अगर एक मैच भी न्यूजीलैंड जीत लेता है तो वह आसानी से सेमीफाइनल में होगा। नहीं जीतने की स्थिति में भी उसके लिए सेमीफाइनल के दरवाजे बंद नहीं होते हैं। तब दूसरे देशों के परफॉर्मेंस के आधार पर उसकी सम्भावना तय होगी।

अभी चौथे नम्बर पर है इंग्लैंड 

फिलहाल चौथे नम्बर पर मौजूद है इंग्लैंड, जिसके पास 7 मैचों में 8 अंक हैं। मगर, उसके लिए इस पायदान पर टिके रहना आसान नहीं है। इंग्लैंड को भारत और न्यूजीलैंड के साथ दो मैच खेलने हैं।

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की शर्त

पहली शर्त

भारत और न्यूजीलैंड दोनों को हरा दे। इंग्लैंड के 12 अंक हो जाएंगे और वह सीधे सेमीफाइनल में होगा।

इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की शर्त

दूसरी शर्त

इंग्लैंड बचे हुए मैचों में कम से कम एक मैच जरूर जीते। तब उसके 10 अंक होंगे। मगर, तब इंग्लैंड के लिए यह जरूरी होगा कि पाकिस्तान और बांग्लादेश में किसी भी टीम को 11 अंक ना मिले।

पाकिस्तान-बांग्लादेश को 11 अंक नहीं मिलने की शर्त

अफगानिस्तान और बांग्लादेश में किसी एक से पाकिस्तान की हार हो

पाकिस्तान और भारत में किसी एक से बांग्लादेश हार जाए

कहने का मतलब ये है कि अगर पाकिस्तान बांग्लादेश से जीत जाता है तो बांग्लादेश विश्वकप से बाहर हो जाएगा। इसी तरह अगर बांग्लादेश पाकिस्तान को हरा देता है तो पाकिस्तान विश्वकप से बाहर हो जाएगा। दोनों ही स्थितियों में ये टीमें 9 अंक से अधिक नहीं पहुंच पाएंगी। इस लिहाज से बांग्लादेश और पाकिस्तान का मुकाबला एक-दूसरे के साथ-साथ इंग्लैंड के लिए अहम हो जाता है।

भारत आसानी से होगा अंतिम चार में

भारत महज 5 मैच खेलकर 9 अंक के साथ तीसरे नम्बर पर है। भारत को अगला मुकाबला वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ खेलना है। भारत के लिए कोई एक जीत उसे अंतिम चार में जगह दिला सकती है। वहीं, दो जीत होते ही उसकी जगह अंतिम चार में पक्की हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान जैसी टीमों को हरा देने के बाद भारत के लिए यह काम मुश्किल नहीं है।

इस तरह विश्वकप के अंतिम चार में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत की दावेदारी को अगर पक्का समझ लें तो चौथी टीम कौन होगी, यह तय होना बाकी रह जाता है। चौथी टीम के दावेदारों में पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका हैं। हम ऊपर देख चुके हैं कि पाकिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश किस तरह एक-दूसरे के परफॉर्मेंस से जुड़े हुए हैं।

चौथे स्थान के लिए श्रीलंका की दावेदारी

6 मैच, 6अंक, 7वां नम्बर

बाकी मैच : दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत

{gfx in} श्रीलंका की स्थिति पर नज़र डालें तो अंक तालिका में 6 मैचों में 6 अंक लेकर वह 7वें नम्बर पर है। उसे दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और भारत के साथ मैच खेलना है। {gfx out}

अगर तीनों मैच श्रीलंका जीत ले तो वह सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। कम से कम दो मैच जीतकर 10 अंक के साथ वह सेमीफाइनल में दावेदारी रख सकता है। मगर, तब उसकी सम्भावना बांग्लादेश, पाकिस्तान और इंग्लैड के परफॉर्मेंस पर निर्भर होगी जो 10 से ज्यादा अंक बटोर सकते हैं और श्रीलंका को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

चौथे स्थान के लिए वेस्टइंडीज की दावेदारी

6 मैच, 3 अंक, 8वां नम्बर

मैच : भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान

वेस्टइंडीज के पास 6 मैचों से महज 3 अंक हैं और अब उसके लिए टूर्नामेंट में वापसी की सम्भावना बहुत कम रह गयी है। उसे भारत, श्रीलंका और अफगानिस्तान के साथ मैच खेलना है। एक मैच में भी हार होती है तो वेस्टइंडीज की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

वर्ल्ड कप में शीर्ष तीन टीमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा है। चौथी टीम के लिए पाकिस्तान प्रबल दावेदार है, वहीं इंग्लैंड के साथ-साथ श्रीलंका व बांग्लादेश जैसी टीमें भी अपनी दावेदारी को मजबूत बनाए हुए है। वेस्टइंडीज में बहुत दमखम नहीं रह गया लगता है।

पाकिस्तान की टीम ने 1992 की याद ताजा कर दी है जब न्यूजीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में कदम रखा था। इस बार भी न्यूजीलैंड को हराकर ही उसके लिए सेमीफाइनल का रास्ता खुला दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *