तीसरा चरण : 115 सीटों में BJP को नुकसान ही नुकसान
23 अप्रैल को 115 लोकसभा सीटों पर मतदान होने के साथ ही पहले चरण में 91 और दूसरे चरण में 95 सीटों को मिला दें तो 301 सीटों पर मतदान पूरा हो जाता है। 16 राज्यों की 115 सीटों पर हो रहे चुनाव कई कारणों से अहम हैं।
गुजरात, केरल में पूरी हो जाएगी वोटिंग
तीसरे चरण में गुजरात की सभी 26 और केरल की सभी 20 सीटों पर चुनाव होने हैं। गुजरात में निश्चित रूप से बीजेपी का पलड़ा भारी है मगर सवाल ये है कि
बीजेपी को गुजराती पीएम कार्ड पर भरोसा है, तो कांग्रेस इस बात पर भरोसा कर रही है कि गुजरात विधानसभा में तीन दशक में सबसे ज्यादा पार्टी के एमएलए मोदी राज में हैं। वैसे डबल इंजन की सरकार के बावजूद मोदी लहर नहीं होने बात राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं।
गुजरात में क्या कहता है पूर्वानुमान?
कुल सीट 26
पार्टी 2014 2019 फायदा/नुकसान
(जीते) (पूर्वानुमान)
कांग्रेस 00 6 +6
बीजेपी 26 20 -6
{GFX IN } एबीपी-सी वोटर के पूर्वानुमान में कांग्रेस के लिए 6 सीटों की उम्मीद जतायी गयी है जबकि बीजेपी के लिए 20 सीटों की जीत का अनुमान है। अगर यह सच होता तो बीजेपी को 6 सीटों का नुकसान हो रहा है जबकि कांग्रेस को इतनी ही सीटों का फायदा।{GFX OUT}
केरल में LDF VS UDF
केरल में मुकाबला लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट और युनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बीच रहने वाला है। कांग्रेस को उम्मीद है कि वह बीजेपी के बजाए लेफ्ट को आसानी से पछाड़ देगी।
केरल में क्या कहता है पूर्वानुमान?
कुल सीट 20
2014 2019
जीते पूर्वानुमान
LDF 8 4
CONG 8 8
BJP 0 1
OTHERS 4 7
इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक वामदल को 4, कांग्रेस को 8, बीजेपी 1 और अन्य को 7 सीटें मिलती दिखायी गयीं थीं। {GFX OUT} हालांकि राहुल गांधी के वायनाड जाने के बाद से कांग्रेस का उत्साह और अधिक बढ़ गया है, इसलिए कांग्रेस का प्रदर्शन और अच्छा हो सकता है।
तीसरे चरण में कांटे का मुकाबला
झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया
बिहार की जिन पांच सीटों पर मतदान तीसरे चरण में होना है उनमें झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया शामिल हैं।
बिहार : तीसरे चरण में 5 सीट
2014 नतीजे
BJP 1
LJP 1
RJD 2
CONG 1
इनमें एनडीए के पास 2 सीटें हैं। एक बीजेपी और एक एलजेपी के पास ये सीटें हैं। एनडीए दोनों वर्तमान सीटे खो सकता है जबकि पप्पू यादव के कारण दो अन्य सीटें एनडीए को मिल सकती हैं।
तीसरे चरण में UP में सीटें बचाने का संघर्ष
उत्तर प्रदेश की जिन 10 सीटों पर 23 अप्रैल को वोट डाले जाने हैं उनमें शामिल हैं मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत।
2014 में बीजेपी के पास तीसरे चरण की 7 सीटें
इन सीटों में बीजेपी के लिए मजबूत उम्मीदवार और मजबूत सीट के ख्याल से देखें तो पीलीभीत में मेनका गांधी, बरेली में संतोष गंगवार, मुरादाबाद में सर्वेश सिंह, एटा में राजवीर सिंह हैं।
मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव, फिरोजाबाद में अक्षय यादव, बदायूं में धर्मेंद्र यादव
2014 में SP के पास तीसरे चरण की 3 सीटें
वहीं समाजवादी पार्टी के नजरिए से देखें तो {2 WIN GFX IN } मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव, फिरोजाबाद में अक्षय यादव, बदायूं में धर्मेंद्र यादव अपनी-अपनी सीटें बचाने की कोशिश करेंगे।{2 WIN GFX OUT} जबकि, सम्भल और रामपुर में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के लिए बराबरी के मौके हैं। तीसरे चरण में 2014 के मुकाबले उत्तर प्रदेश में माना जा रहा है कि महागठबंधन 10 में से 5 से 6 सीटें अपने नाम कर सकती हैं।
असम : तीसरे चरण में 4 सीटें दांव पर
असम में अंतिम 4 सीटों पर 23 अप्रैल को मतदान हो रहे हैं, उनमें से बारपेटा और धुबरी में एजीपी चुनाव लड़ रही है जहां AIUDF का कब्जा है। NDA कुनबे के BPF कोकराझार में चुनाव लड़ रहा है जहां से निर्दलीय सांसद हैं। एक सीट गुवाहाटी है जहां BJP का कब्जा है।{GFX OUT} बीजेपी को अपनी सीट बचाने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। देखना ये होगा कि एनडीए इन चार सीटों में से गुवाहाटी के अलावा किसी और सीट पर जीत दर्ज कर पाती है या नहीं। मुकाबला इसलिए अहम है कांग्रेस ने सेकुलर वोटों को नहीं बंटने देने के लिए ऐआईयूएफ के साथ अंडरस्टैंडिग बनायी है।
कर्नाटक में BJP को नुकसान
कर्नाटक की 14 सीटों पर मुकाबला कड़ा है। अगर पूर्वानुमान की बात करें तो इन 14 सीटों में से बीजेपी को 8, कांग्रेस को 5 और जेडीएस को 1 सीट मिल सकती है। 2014 के मुकाबले बीजेपी को मामूली नुकसान होता दिख रहा है।
महाराष्ट्र में एनडीए को होगा नुकसान
महाराष्ट्र की जिन 14 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें शामिल हैं
तीसरा चरण : महाराष्ट्र में 14 सीटों पर संग्राम
जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातार, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकनंगले
महाराष्ट्र में हर सीट पर एनडीए और यूपीए के बीच कड़ा मुकाबला है। 2014 में यूपीए को सिर्फ 4 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार पूर्वानुमानों में माना जा रहा है कि यूपीए को इस बार 13 सीटें मिल सकती हैं। मतलब साफ है कि नुकसान एनडीए को होने वाला है। जिस तरह से नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में जाकर पिछड़ा कार्ड खेल रहे हैं उससे पता चलता है कि एनडीए दबाव में है।
ओडिशा में BJP को फायदा
ओडिशा की 6 सीटों पर मतदान 23 अप्रैल को होना है। ये सीटें हैं ढेंकानाल, कटक, पुरी, संबलपुर, क्योंझर, और भुवनेश्वर। {GFX OUT} ओडिशा में 2014 में बीजू जनता दल को 21 में से 20 लोकसभा की सीटें मिली थीं। मगर, इस बार बीजेपी यहां अपने लिए उम्मीद देख रही है। पूर्वानुमानों में भी माना जा रहा है कि बीजेपी इन 6 सीटों में दो सीटें तक जीत ले सकती हैं।
प. बंगाल में है बीजेपी की नज़र
प. बंगाल में 5 सीटें दांव पर
बंगाल : 2014 के नतीजे
तीसरा चरण 4 सीट
CONG 3
TMC 1
CPI (M) 1
बालुरघाट, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण
पश्चिम बंगाल में जिन 5 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं उनमें शामिल हैं बालुरघाट, जंगीपुर, मुर्शिदाबाद, मालदा उत्तर और मालदा दक्षिण। इनमें से कांग्रेस ने 2014 में 3 सीटें जीती थीं, जबकि टीएमसी और सीपीएम ने एक-एक सीट। 2019 में कम से कम तीन सीटों पर बीजेपी त्रिकोणात्मक संघर्ष बनाती दिख रही है। इनमें माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण और बालुरघाट की सीटें हैं। यहां वोटों के ध्रुवीकरण और कांग्रेस एवं टीएमसी में वोटों के बंटने की वजह से बीजेपी को उम्मीद है। सीपीएम अपनी परम्परागत मुर्शीदाबाद की सीट बचाने के लिए संघर्ष कर रही है।
छत्तीसगढ़ में पलट रही बाजी
छत्तीसगढ़ में 7 सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ : 2014 के नतीजे
तीसरा चरण 7 सीट
CONG 1
BJP 6
सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर
छत्तीसगढ़ की जिन 7 सीटों पर मतदान होना है उनमें शामिल हैं सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी को भारी नुकसान की ख़बर है। पूर्वानुमानों में भी इसकी आशंका जतायी गयी है। छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी ने यहां अपने सभी सांसदों के टिकट काट दिए। यहां तक कि रमन सिंह के बेटे को भी टिकट नहीं दिया गया। ऐसे में राज्य में बीजेपी संगठन का मनोबल बुरी तरह से टूटा हुआ है। माना जा रहा है कि कांग्रेस 11 में से 8 या 9 सीट तक जीत ले सकती है।
गोवा में बराबरी की टक्कर
गोवा : 2014 के नतीजे
कुल सीट 2
BJP 2
CONG 0
गोवा में दोनों सीटों पर कांटे का मुकाबला
गोवा में दो सीटें हैं। माना जा रहा है कि दोनों सीटों पर मुकाबला क़ड़ा है और परिणाम बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक-एक हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, दादरा एवं नगर हवेली, दमन व दीव की एक-एक सीटों पर भी मतदान होगा। तीसरे चरण में एनडीए और यूपीए के साथ-साथ क्षेत्रीय दलों की भी मौजूदगी मजबूती से दिख रही है। 2014 के मुकाबले बीजेपी को नुकसान अधिक और फायदा कम नज़र आ रहा है।