चौथा चरण : UP में 5-8 के स्कोर से हार रही है BJP

यूपी में मतदान के चौथे चरण में 13 सीटें दांव पर थीं। इनमें से 12 पर बीजेपी का कब्जा था। महज एक सीट कन्नौज पर समाजवादी पार्टी काबिज थी। चौथे चरण में मतदान के बाद क्या यही स्थिति रहने वाली है? अगर नहीं, तो क्या बदलाव होने वाला है? क्या बीजेपी अपनी सीटें बरकरार रख पाएगी? क्या विरोधी दल बीजेपी से सीटें छीन पाएंगे? अगर हां, तो कितनी सीटें? इन सवालों का जवाब बस सच आपको देने जा रहा है। मगर, इसके लिए बने रहिए बस सच के साथ।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में 13 सीटों पर 57.58 फीसदी वोटिंग हुई। 2014 के मुकाबले 0.81 फीसदी वोट अधिक पड़े। क्या हैं इसके मायने? वोट प्रतिशत से किसी सीट में जीत और हार का मतलब निकालना हो, तो इसके लिए बस सच के पास है एक सटीक सिद्धांत। और, वो है डबल इंजन थ्योरी।
क्या है डबल इंजन थ्योरी?
डबल इंजन वाली सरकार में लागू होती है यह थ्योरी
डबल इंजन सरकार यानी केंद्र-राज्य में एक पार्टी की सरकार
सत्ताधारी पार्टी की जीत तय अगर मतदान में बढ़ोतरी 1% से ज्यादा हो
0.5-1% तक मतदान में बढ़ोतरी हो तो कांटे के संघर्ष में सत्ताधारी पार्टी की जीत तय
0.5 फीसदी से कम मतदान होने पर सत्ताधारी दल की हार होने लग जाती है।
जैसे-जैसे मतदान प्रतिशत गिरता जाता है हार पक्की होती चली जाती है।
डबल इंजन थ्योरी उन राज्यों में लागू होती है जहां डबल इंजन वाली सरकारें हैं यानी केंद्र के साथ-साथ राज्य में भी एक पार्टी की सरकार। उत्तर प्रदेश ऐसी ही डबल इंजन वाली सरकार है जहां यह थ्योरी लागू होती है। इसके मुताबिक सत्ताधारी पार्टी की जीत तय हो जाती है अगर किसी सीट पर 1% या उससे अधिक मतदान होता है। 0.5 फीसदी से अधिक और 1 फीसदी से कम मतदान में बढ़ोतरी हो तो कांटे के मुकाबले में सत्ताधारी दल की जीत तय। 0.5 फीसदी से कम मतदान होने पर, मतदान में कोई फर्क नहीं आने पर या फिर मतदान घट जाने पर क्रमश: सत्ताधारी दल की हार पक्की और पक्की होती चली जाती है।{GFX 1 OUT}
उत्तर प्रदेश में जिन 13 सीटों पर वोट डाले गये हैं उनमें 5 सीटें ऐसी हैं जहां बीजेपी को 2014 के मुकाबले अधिक वोट मिले हैं। वोटों में सबसे अधिक बढ़ोतरी हमीरपुर में 4.65 फीसदी और सबसे कम बढ़ोतरी हरदोई में 0.75 फीसदी है। डबल इंजन थ्योरी के हिसाब से हमीरपुर में बीजेपी को आसान जीत मिलती दिख रही है तो हरदोई में कांटे के संघर्ष में बीजेपी को जीत मिलने जा रही है।
GFX 2
डबल इंजन थ्योरी : UP की इन 5 सीटों पर पक्की है BJP की जीत
हमीरपुर, उन्नाव, इटावा, अकबरपुर और हरदोई
इन सभी पांच सीटों पर बीजेपी की जीत हो रही है। ये हैं- हमीरपुर, उन्नाव, इटावा, अकबरपुर और हरदोई। {GFX 2 OUT}
आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे इन पांच सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की हो रही है।
डबल इंजन थ्योरी : UP की इन 5 सीटों पर पक्की है BJP की जीत
सीट 2014 2019 अंतर
हमीरपुर 56.26% 60.91% 4.65%
उन्नाव 55.52% 59.33% 3.81%
इटावा 55.05% 56.46% 1.41%
अकबरपुर 54.92% 55.80% 0.88%
हरदोई 56.74% 57.49% 0.75%
डबल इंजन थ्योरी : UP की इन 8 सीटों पर पक्की है BJP की हार
शाहजहांपुर, झांसी, जालौन, कन्नौज, मिसरिख, खीरी, फर्रूखाबाद और कानपुर
अब नज़र डालते हैं उन सीटों पर जहां वोटों के प्रतिशत में 2014 के मुकाबले गिरावट आयी है। ये गिरावट अधिकतम 6.24 फीसदी और न्यूनतम 0.74 फीसदी की है। {GFX 3 IN} डबल इंजन थ्योरी के हिसाब से इन सीटों पर बीजेपी निश्चित रूप से हार रही है। ऐसी सीटों की संख्या है 8. इनमें शामिल हैं शाहजहांपुर, झांसी, जालौन, कन्नौज, मिसरिख, खीरी, फर्रूखाबाद और कानपुर {GFX 3 OUT}
आइए अब विस्तार से उन सीटों के बारे में जानते हैं जहां वोटों का प्रतिशत 2014 के मुकाबले गिरा है।
डबल इंजन थ्योरी : UP की ये 8 सीटें हार रही है BJP
सीट 2014 2019 अंतर
शाहजहांपुर 57.11 50. 87 -6.24
झांसी 68.36 63 -5.36
जालौन 58.77 56.58 -2.19
कन्नौज 61.61 59.48 -2.13
मिसरिख 57.85 56.20 -1.65
खीरी 64.17 63 -1.17
फर्रुखाबाद 60.15 59.37 -0.78
कानपुर 51.83 51.09 -0.74
सवाल ये है कि बीजेपी जिन सीटों पर हार रही है, वहां जीत कौन रहा है। अगर कानपुर और फर्रूखाबाद जैसी सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला रहता है तो डबल इंजन थ्योरी सटीक नहीं रह जाती है। डबल इंजन थ्योरी आमने-सामने के मुकाबले में सटीक है। चूकि 2019 के आम चुनाव में उत्तर प्रदेश में मुकाबला बीजेपी बनाम महागठबंधन है इसलिए हम यह मान कर चलते हैं कि इन सीटों पर महागठबंधन को जीत मिलने वाली है। एक-दो सीटें त्रिकोणीय संघर्ष के कारण अपवाद हो सकती हैं और उन सीटों पर बीजेपी भी बाजी मार ले जा सकती है। फिर भी मोटे तौर पर देखा जाए तो यूपी में चौथे चरण की 13 सीटों में बीजेपी 5-8 से पिछड़ती दिख रही है।