Mon. Dec 23rd, 2024

पांचवां चरण : BJP को लगेगा जोर का झटका?

Featured Video Play Icon

पांचवां चरण क्यों है अहम? बीजेपी के लिए सत्ता में वापसी का द्वार खोलती है यह चरण, तो कांग्रेस को अपना आंकड़ा 100 के पार ले जाने का अवसर देती है ये चरण। क्षेत्रीय दलों के लिए भी मजबूत होने का है ये मौका।
BJP के लिए 5वां चरण क्यों है अहम
पांचवां चरण बीजेपी के लिए कितना अहम है इसे इस बात से समझा जा सकता है कि अब तक 4 चरणों में एनडीए का आंकड़ा 2014 में 190 से घटकर 2019 में 138 पर आता दिख रहा है। ऐसे में अगर यही 37 प्रतिशत की स्ट्राइक रेट रही, तो बीजेपी पांचवें चरण में भी 51 में से 18 सीटें ही जीत पाएगी। तब 5 चरण के बाद सवा 4 सौ सीटों पर बीजेपी का स्कोर होगा 156. यानी बीजेपी के लिए सरकार बनाने का सपना और भी मुश्किल हो जाएगा।
कांग्रेस के लिए भी यह चरण खासा महत्वपूर्ण है। कांग्रेस को यूपी, राजस्थान और मध्यप्रदेश की 33 सीटों में अधिकतम स्कोर करना है। इस चरण में पार्टी के लिए अपना आंकड़ा 100 के पार ले जाने का शानदार मौका है। इसके अलावा यूपी में प्रियंका गांधी की साख भी इस दौर में दांव पर है।
एसपी-बीएसपी, आरजेडी, टीएमसी जैसे क्षेत्रीय दलों के लिए भी अपनी स्थिति सुधारने का यह मौका है। आने वाले समय में सरकार बनाने में भूमिका के लिहाज से इन दलों के लिए यह उचित प्रदर्शन करने का समय है।
5वें चरण में 51 सीटें : 2014 में स्थिति
NDA 40 (BJP 39)
UPA 3
OTHERS 8
2019 के जंग के पांचवें पड़ाव में 51 सीटों पर है चुनाव। इनमें से 40 सीटें एनडीए के पास हैं और यूपीए के पास हैं 3 सीटें। वहीं अन्य दलों के पास 8 सीटें हैं।
पांचवां चरण : कहां कितनी सीटों पर मतदान
जिन 7 राज्यों में मतदान होना है उनमें उत्तर प्रदेश की 14 सीटें, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश की 7-7, बिहार की 5, झारखण्ड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 2 सीटें शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश : पांचवां चरण
उत्तर प्रदेश में जिन 14 सीटों पर मतदान हो रहे हैं उनमें शामिल हैं सीतापुर, मोहनलालगंज, फिरोजाबाद, धौरहरा, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, फतेहपुर, बांदा, बाराबंकी, कौशांबी, कैसरगंज, गोंडा, बहराइच
ये सीटें प्रियंका गांधी के लिए राजनीतिक परीक्षा वाली सीटें हैं। प्रियंका ने इन सभी सीटों पर चुनाव प्रचार किया है। तमाम चुनौतियों के बीच माना जा रहा है कि रायबरेली और अमेठी एक बार फिर कांग्रेस अपने कब्जे में कर लेगी। मगर, असल बात ये है कि बाकी बची 12 सीटों में से कांग्रेस किन सीटों को अपनी झोली में झटक सकती है। कांग्रेस को धौरहरा, बाराबंकी, फैजाबाद, सीतापुर और लखनऊ से उम्मीदें हैं। वहीं महागठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी 9 सीटों पर ताल ठोंक रही है।
बिहार : पांचवां चरण
बिहार में जिन पांच सीटों पर पांचवें चरण में वोट डाले जाने हैं उनमें शामिल हैं मधुबनी, सीतामढ़ी, सारण, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर
मधुबनी में बीजेपी और महागठबंधन के वीआई के बीच निर्दलीय प्रत्याशी व पूर्व कांग्रेस नेता शकील अहमद त्रिकोण बना रहे हैं। इस वजह से बीजेपी की राह आसान दिख रही है।
सीतामढ़ी में आरजेडी और जेडीयू के बीच आमने-सामने का मुकाबला है। खास बात ये है कि जेडीयू ने यहां बीजेपी नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां आरजेडी का पलड़ा भारी है।
सारण में बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और लालू के समधी चंद्रिका राय के के बीच आमने-सामने की टक्कर है, तो हाजीपुर में रामविलास पासवान के भाई पशुपति कुमार पारस को एलजेपी का गढ़ बचाने की चुनौती है। आरजेडी के शिवचंद्र राम उन्हें कड़ी चुनौती दे रहे हैं। मुजफ्फरपुर में बीजेपी के अजय निषाद और महागठबंधन की ओर से वीआईपी उम्मीदवार राज भूषण चौधरी में कड़ा मुकाबला है।
पश्चिम बंगाल : पांचवां चरण
पश्चिम बंगाल की जिन 7 सीटों पर मुकाबला है उनमें उलुबेरिया, श्रीरामपुर, बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, हुगली, आरामबाग। इन सभी सीटों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा है। इस बार टीएमसी के लिए ये सीटें बचाने की चुनौती है। हावड़ा, हुगली जैसी सीटों पर बीजेपी मजबूती से टीएमसी को चुनौती दे रही है। वहीं कांग्रेस और लेफ्ट भी टीएमसी को अलग-अलग सीटों पर टक्कर दे रही हैं।
मध्यप्रदेश : पांचवां चरण
मध्यप्रदेश की जिन 7 सीटों पर चुनाव होना है उनमें शामिल हैं दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद, बैतूल, टीकमगढ़। बीजेपी के पास ये सभी सीटें हैं। इस बार मध्यप्रदेश में सरकार बदल चुकी है। कांग्रेस मजबूती से बीजेपी को टक्कर दे रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी को कम से कम 3 सीटें गंवानी पड़ सकती हैं।
राजस्थान : पांचवां चरण
राजस्थान की जिन 12 सीटों पर पांचवें चरण में वोटिंग है उनमें शामिल हैं बीकानेर, गंगानगर, झुंझुनू, चुरू, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा, नागौर, सीकर। 2014 में बीजेपी ने ये सभी सीटें जीत ली थीं। मगर, इस बार स्थिति अलग है। कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी को 6 से 7 सीटें गंवानी पड़ सकती है।
झारखण्ड : पांचवां चरण
झारखंड में जिन चार सीटों पर मतदान होना है उनमें रांची, खूंटी, कोडरमा और हजारीबाग शामिल हैं। ये सभी सीटें बीजेपी के पास हैं। मगर, हर सीट पर कड़ा संघर्ष इस बार है। जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के साथ जेवीएम के आ जाने के बाद बीजेपी के लिए एक-एक सीट बचाना मुश्किल साबित होने जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर : पांचवां चरण
जम्मू-कश्मीर में जिन दो सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उनमें शामिल हैं लद्दाख और शोपियां। इनमें से एक सीट बीजेपी के पास है और दूसरा पीडीपी के पास। बीजेपी अपनी सीट बचा लेगी लेकिन पीडीपी के लिए अपनी सीट बचाना मुश्किल हो रहा है। उसे नेशनल कान्फ्रेन्स से टक्कर मिल रही है।
पांचवां चरण : NDA जीत सकती है 18 सीटें
ग्राउंड जीरो से जो रिपोर्ट मिल रही है उसके मुताबिक एनडीए को 5वें चरण में उत्तर प्रदेश में 5 और राजस्थान में 5 सीटें, पश्चिम बंगाल में 1, मध्यप्रदेश में 3, बिहार में 2 और झारखण्ड व जम्मू-कश्मीर में 1-1 सीट मिलती दिख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *