World Cup 2019 : पाकिस्तान की हार हर बार भारत से
ये तीन तस्वीरें बयां करती हैं कि विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांच कितना चरम पर होता है। खिलाड़ी गेंद और बल्लों से तो बोलते ही हैं, अपने एक्शन से भी बोलते नज़र आते हैं।
पहली तस्वीर 4 मार्च 1992 की है जब ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पिच पर उछलते दिख रहे हैं जावेद मियांदाद। किरण मोरे विकेट के पीछे से अपने खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया करते थे। लगातार कुछ न कुछ बोला करते थे। कूदते रहना उनकी आदत थी। जावेद मियांदाद जब कुढ़ गये, चिढ़ गये तो उन्होंने पिच पर कूद लगाकर किरण मोरे की नकल उतारी थी।
दूसरी तस्वीर 9 मार्च 1996 की है जब बेंगलुरू में आमिर सोहेल ने वेंकटेश प्रसाद की एक गेंद पर चौका मारने के बाद अगली गेंद पर फिर चौका मारने का इशारा और दावा कर रहे थे मगर वेंकटेश ने अगली गेंद में उनकी गिल्लियां बिखेरकर उन्हें करारा जवाब दिया था।
तीसरी तस्वीर 1 मार्च 2003 की है जब दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में शतकवीर सईद अनवर का विकेट लेने के बाद आशीष नेहरा ने उंगलियां लहराई थीं और सईद अनवर ने घूरकर उन्हें देखा था।
इसमें तनिक भी संदेह नहीं कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भी इतिहास दोहराया जाएगा। पाकिस्तान और हिन्दुस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंध बने हुए हैं और इस बीच क्रिकेट मैच में भी इस तनाव का असर दिखेगा, इसके पूरे आसार हैं।
वर्ल्ड कप में हमेशा जीता है भारत
पाकिस्तान को हर बार चटायी है धूल
भारत-पाक में 6 मुकाबले, सब भारत ने जीते
4 बार ऑल आउट हुआ पाकिस्तान
भारत दो बार विश्वचैंपियन, पाक एक बार
भारत के हक में महत्वपूर्ण बात ये है कि विश्व कप में इसने हमेशा ही पाकिस्तान को धूल चटायी है। अब तक हुए 6 मुकाबलों में सभी भारत ने जीते हैं। 4 मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को ऑल आउट किया है। इसके अलावा भारत ने दो बार विश्वकप मैच जीता है जबकि पाकिस्तान ने एक बार।
2019 के वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी कर रहे हैं विराट कोहली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रामक बल्लेबाज। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत के हौंसले बुलन्द हैं। न्यूजीलैंड के साथ बारिश के कारण मैच रद्द नहीं हुआ होता तो शायद भारत तीन मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे ऊपर होता, मगर बारिश की वजह से अंक बंट गये। हालांकि पाकिस्तान ने भी श्रीलंका के ख़िलाफ़ बारिश की वजह से अंक बांटे हैं, मगर वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा है।
वेस्टइंडीज से पाक की शर्मनाक हार
21.4 ओवर में 105 रन बना सका पाक
7 विकेट से मिली करारी हार
हार से 1992 की याद ताजा हुई
75 रन पर ऑल आउट हुआ था पाक
वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान की पूरी टीम 21 ओवर 4 गेंद खेलकर 105 रन ही बना पायी और टीम को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने 1992 विश्वकप की याद ताजा कर दी है जब पाकिस्तानी टीम 75 रन में ऑल आउट हो गयी थी। हालांकि तब पाकिस्तान ने चमत्कारिक ढंग से सेमीफाइनल में पहुंचकर विश्वकप जीत लिया था। 2019 के विश्वकप में अब तक 4 मैचों में पाकिस्तान ने सिर्फ इंग्लैंड को हराने में कामयाबी हासिल की है।
भारत के लिए चौथा मैच इस मायने में भी अहम है कि पाकिस्तान को हराकर अंक तालिका में भारत पहले या दूसरे नम्बर पर आ सकता है।
भारत के पास रोहित शर्मा और केएल राहुल के रूप में सलामी जोड़ी है जो अपनी लय में रहे तो पाकिस्तान के धुर्रे उड़ा सकती है। शिखर धवन के चोटिल होने से भारत को नुकसान जरूर हुआ है। मगर, भारत की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत है। मध्यक्रम भी ज़बरदस्त है। विराट कोहली, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकते हैं। उसके आगे रन गति को सम्भालने के लिए विजय शंकर, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भवनेश्वर कुमार फॉर्म में हैं और युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव की स्पिन भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा सकती हैं।
पाकिस्तान के खिलाड़ी कितने खौफ़ में हैं इसका अंदाजा इन ख़बरों से होता है कि विराट कोहली के वीडियो देखकर वे अपनी बैटिंग सुधारने में जुटे हैं। दर्शकों में भी रोमांच है और मैच का पूरी दुनिया बेसब्री से इंतज़ार कर रही है। हम आपको छोड़ जाते हैं एक ऐसे वीडियो के साथ जो इस समय सोशल मीडिया में वायरल है। इस वीडियों में भारत और पाकिस्तान के प्रशंसक भांगड़ा करते नज़र आ रहे हैं….