360 रन से जीते पाकिस्तान या होगा वर्ल्ड कप से बाहर?
ऑस्ट्रेलिया, भारत और अब इंग्लैंड की टीमें विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। इंग्लैंड तीसरी ऐसी टीम है और हारने वाली टीम न्यूजीलैंड भी चौथे नम्बर पर है। अब कोई चमत्कार ही न्यूजीलैंड से उसका यह पोजिशन छीन सकता है। यह चमत्कार पाकिस्तान को कर दिखाना होगा। बांग्लादेश को उसे हराना होगा। न सिर्फ हराना होगा, बल्कि कम से कम 360 रनों के अंतर से हराना होगा। अगर ऐसा होता है तो यह वनडे मैचों के इतिहास में सबसे बड़ी जीत होगी।
360 रन का अंतर क्यों जरूरी है हम आपको समझाएंगे, मगर उससे पहले सेमीफाइनल में पहुंचने के कुछ कायदे-कानून को भी आपके लिए समझना जरूरी है।
2019 के वर्ल्ड कप में हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं। मैच जीतने पर 2 और हारने पर 0 अंक मिलते हैं। मैच रद्द होने या अनिर्णित रहने पर दोनों टीमों में अंक बंट जाते हैं। {gfx 1 out}
पूरे 9 मैच खेल लेने के बाद सबसे अधिक अंकों वाली पहली चार टीमें सेमीफाइनल में होती हैं। अब ये तय हो चुका है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड से अधिक अंक किसी चौथी टीम को नहीं आएगी।
कौन होगी चौथी टीम?
अभी चौथी टीम है न्यूजीलैंड जिसके पास 11 अंक हैं। पाकिस्तान को छोड़कर अब कोई टीम नहीं बची है जिसके 11 अंक होने की कोई सम्भावना बाकी है। पाकिस्तान भी तभी 11 अंक ला सकता है जब वह बांग्लादेश को हरा दे।
ऐसी स्थिति में दोनों टीमें को समान अंक होंगे। फिर कैसे और कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बनाएगी- इसे जानना दिलचस्प है।
अंक समान होने पर क्या होगा?
पहले ये देखना होगा कि किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। न्यूजीलैंड के नाम 5 जीत दर्ज है। अगर पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हरा दिया, जिसके बिना उसके 11 अंक नहीं होंगे, तब उसके नाम भी 5 जीत हो जाएगी।
यानी एक बार फिर टाई। अंक में भी टाई और जीत के अवसरों में भी टाई। अब कैसे तय हो चौथी टीम।
अब हम देखेंगे नेट रन रेट। नेट रन रेट का क्या मतलब होता उसे भी जरा समझ लीजिए।
क्या होता है नेट रन रेट NRR
एक टीम ने कुल कितने रन बनाए। उसका औसत ओवर के हिसाब से निकालते हैं। फिर उसके खिलाफ बनाए गये रनों का भी इसी तरीके से औसत निकालते हैं। इसमें जो फर्क आता है उसे ही नेट रन रेट कहते हैं।
इस नेट रन रेट को मापते समय कुछ सावधानियां भी हैं। अगर कोई टीम निर्धारित 50 ओवर नहीं खेल पाए और 40 ओवर में ही आउट हो जाए, तो उसका नेट रन रेट निकालते समय हम यह मानेंगे कि उसने 50 ओवर में ही वे रन बनाए हैं।
मौसम के कारण अगर डकवर्थ-लेविस फॉर्मूला लगता है तो NRR अलग तरह से तय होता है-
डकवर्थ लेविस लागू होने पर NRR
एक टीम ने पूरे 50 ओवर खेले और दूसरी टीम को 20 ओवर खेलने को मिला। तब 20 ओवर में जो लक्ष्य दूसरी टीम के लिए तय हुआ, उससे एक रन कम पहली टीम के खाते में आएंगे। ओवर वही होगा 20. इस हिसाब से औसत निकलेगा।
अगर मैच ही 20-20 ओवरों का हुआ, तो उन्हीं 20 ओवरों के हिसाब से रन रेट तय होगा।
जाहिर है कि नेट रन रेट की जब हम बात करते हैं तो एक मैच की नहीं, बल्कि किसी टीम द्वारा खेले गये सभी मैचों में उसके प्रदर्शन और उसके खिलाफ हुए प्रदर्शन के औसत में अंतर को देखते हैं। अंक समान रहने की स्थिति में जिस टीम का रन रेट अधिक होगा, उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
वर्तमान में न्यूजीलैंड का नेट रन रेट 0.175 है जबकि पाकिस्तान का नेट रन रेट है -0.792.
दो टीमों के NRR समान हो तब क्या?
अगर यह नेट रन रेट किसी तरीके से एक समान हो जाए, तो देखा ये जाएगा कि जब न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच मैच हुआ था तो किसे जीत मिली थी। यह जीत पाकिस्तान के नाम है, इसलिए रन रेट समान रहने पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचा हुआ मान लिया जाएगा। {GFX 5 OUT}
अगर रन रेट में अंतर रहता है तो जाहिर है जिस टीम का नेट रन रेट ज्यादा है वही टीम सेमीफाइनल खेलेगी। अब देखते हैं कि पाकिस्तान के लिए कितना चुनौतीपूर्ण है न्यूजीलैंड के नेट रनरेट को पीछे छोड़ना।
क्या है पाकिस्तान के लिए NRR की चुनौती
पाकिस्तान का अभी नेट रन रेट है -0.792. पाकिस्तान ने 350 ओवर में 1710 रन बने हैं, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 313.4 ओवर 1808 रन बने हैं।
इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान को पहले 98 रन बनाने होंगे और 36.2 ओवर में 4.88 के औसत से अतिरिक्त रन भी बनाने होंगे। यानी करीब 176 रन और जोड़ने होंगे। मतलब ये कि 98+176= 275 रन के अंतर से अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को हराता है तो उसका नेट रन रेट शून्य पहुंचेगा। न्यूजीलैंड के बराबर यानी 1.75 का नेटरन रेट हासिल करने के लिए 50 ओवर में जीत का अंतर अतिरिक्त 88 रन करना होगा। इसका मतलब ये है कि पाकिस्तान को 275+88= 363 रन के अंतर से बांग्लादेश को हराना चाहिए।
अब क्या पाकिस्तान इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर लेगा कि वह बांग्लादेश को इतने बड़े अंतर से हरा सके। ऐसा कभी हुआ नहीं है। एक दिवसीय मैचों के इतिहास में जीत का सबसे बड़ा अंतर रन के हिसाब से 290 है। तब न्यूजीलैंड ने 2 विकेट पर 402 रन बनाए थे और आयरलैंड की टीम को 112 रन पर आउट कर दिखाया था। इस रिकॉर्ड को भी तोड़कर पाकिस्तान को दिखाना होगा।