कटप्पा मुलायम ने बाहुबली अखिलेश को क्यों मारा?
मुलायम ने मस्का क्यों मारा? 2019 के आम चुनाव से पहले हर किसी के मन में यह सवाल है। हर कोई इस सवाल का जवाब चाहता है। लेकिन, जवाब देगा कौन?
2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के बाद हुए शपथग्रहण समारोह में मुलायम सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के कानों में कुछ कहा था जिसके बाद मोदी ने अखिलेश यादव का कंधा थपथपाया था। तब भी यह सवाल हवा में तैरने लगे थे कि आखिर मुलायम ने मोदी के कानों में क्या कहा? सबने इस सवाल की तब उस बहुचर्चित सवाल से तुलना की थी कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? तुलना इसलिए की गयी थी कि जब तक फ़िल्म बाहुबली टू नहीं आ गयी, लोगों के लिए इसका उत्तर जान पाना मुश्किल था।
अब लौटते हैं 2019 के ताजा सवाल पर- मुलायम ने मस्का क्यो मारा? क्या जिस तरह कटप्पा वाले सवाल का जवाब फ़िल्म बाहुबली टू में मिला, उसी तर्ज पर ताजा सवाल में मुलायम से जुड़े पिछले सवाल का जवाब है? हम आपको याद दिलाते हैं कि तब अंग्रेजी दैनिक टेलीग्राफ में छपी एक ख़बर में मोदी के कानों में मुलायम की कही गयी बातों को किन शब्दों में व्यक्त किया गया था। एक बीजेपी नेता के हवाले से उसमें बताया गया था,
“मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा था कि थोडा अखिलेश यादव का ख्याल रखें, और इन्हें भी सिखाएं। मुलायम के ऐसा कहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अखिलेश के कंधे पर हाथ रखा था।”
अब आप समझ रहे होंगे कि 2017 में अपने बेटे के कंधे पर रखे गये हाथ का जवाब मुलायम सिंह 2019 में मोदी की पीठ थपथपा कर दे रहे हैं। 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव को फ़िल्म बाहुबली वन माना जाए तो 2019 में लोकसभा चुनाव को बाहुबली टू कहा जा सकता है।
इसका मतलब ये हुआ कि 2017 में अखिलेश बाहुबली की तरह सत्ता से बेदखल कर दिए गये और उनकी जगह योगी आदित्यनाथ को भल्लाल देव के रूप में सत्ता सौंप दी गयी। वहीं अखिलेश को पालने-पोसने से लेकर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचाने के बावजूद सत्ता के प्रति भक्ति ने मुलायम सिंह को अखिलेश का कटप्पा बना दिया। वे अखिलेश के रक्षक ही नहीं संरक्षक रहे।
मोदी की शान में कसीदे : बड़े सवाल
सवाल ये है कि क्या नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे पढ़ते हुए मुलायम ने 2019 के आम चुनाव में वास्तव में अखिलेश की पीठ पर छुरा घोंप दिया है? क्या कटप्पा की तरह रक्षक और संरक्षक के दायित्व से ऊपर उठकर वे सत्ता के हाथों छल लिए गये हैं? क्या बाहुबली अखिलेश यादव अपने ही मामा यानी कटप्पा यानी रक्षक यानी जिन हाथों में वह पले बढ़े यानी मुलायम सिंह यादव के हाथों शहीद हो गये हैं?