Sun. May 5th, 2024

अगला वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे ये 11 दिग्गज खिलाड़ी

Featured Video Play Icon

वो खिलाड़ी जो आज अपनी-अपनी टीमों के सूरमा हैं, वो खिलाड़ी जिन्होंने पिछले कई विश्वकप मैचों में अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व किया है, अब खुद ही विश्वकप से दूर हो रहे हैं। अगले विश्वकप में आप उन्हें मैदान में नहीं पाएंगे। ऐसे महान खिलाड़ियों की संख्या 1, 2 नहीं, पूरे 11 हैं। तभी तो हम कह रहे हैं वर्ल्ड प्लेइंग 11. जी हां वर्ल्ड प्लेइंग इलेवन को हम अगले विश्वकप में नहीं देख पाएंगे।

महेंद्र सिंह धोनी

वर्ल्ड कप, टी-ट्वेंटी विश्वकप
350 वनडे
10 हज़ार से ज्यादा रन
कैच 439

पहला नाम है महेंद्र सिंह धोनी। वही हेलीकॉप्टर शॉट वाले धोनी। विश्वकप, टी-ट्वेंटी विश्वकप समेत कोई सम्मान नहीं जो महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम को नहीं दिलाया हो। 350 वनडे खेल चुके हैं। 10 हज़ार से ज्यादा रन बना चुके हैं। विकेट के पीछे कैच की गिनती साढ़े चार सौ के करीब है। वाकई अनहोनी का ही दूसरा नाम होनी है।

क्रिस गेल

298 वनडे
25 सतक
10,393 रन
326 छक्के

दूसरा नाम है क्रिस गेल। गेल का मतलब होता है विपक्षी टीम अब तू गइल। गेल में मतलब छक्कों का बादशाह। विश्वकप के बाद भारत के साथ घरेलू सीरीज़ खेलकर वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है। 298 वनडे में 25 शतक और 10 हज़ार 393 रन। सबसे आकर्षक है 326 छक्के। छक्कों की गिनती का रिकॉर्ड तो दुनिया रखती है लेकिन अगर छक्कों की लम्बाई का रिकॉर्ड रखा जाता तो गेल के छक्कों की लम्बाई को कोई छू नहीं सकता था। अगले विश्वकप में गेल को नहीं देख पाएंगे दुनिया के क्रिकेटर।

मशरफे मुर्तजा

217 वनडे
1786 रन
266 विकेट

मशरफे मुर्तजा बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान रहे हैं। उनका अगला पड़ाव राजनीति है। 217 वनडे में 1786 रन बना चुके मुर्तजा ने 266 विकेट लिए हैं। वर्तमान विश्वकप में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। केवल एक विकेट उन्हें मिले। इस ऑलराउंडर के लिए भी यह आखिरी विश्वकप रहा।

शोएब मलिक

287 वनडे
7534 रन
158 विकेट

शोएब मलिक ने वर्ल्ड कप खेलते हुए संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने विश्वकप में 3 मैच खेले और महज 8 रन ही बना सके। मलिक का वनडे में रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने 287 एकदिवसीय मैचों में 7,534 रन बनाए और इस दौरान 158 विकेट चटखाए हैं। पाकिस्तान के इस स्टाइलिश ऑलराउंडर को अगले विश्वकप में क्रिकेट फैन्स जरूर मिस करेंगे।

वहाब रियाज़

87 वनडे
677 रन
113 विकेट

पाकिस्तान के ऑलराउंडर वहाब रियाज़ के लिए भी यह आखिरी विश्व कप है। इंग्लैंड में हुए विश्वकप के 8 मैचों में 88 रन बनाने और 11 विकेट चटखने वाले वहाब रियाज़ ने 87 वनडे मैच खेले हैं। उन्होंने अपने करियर में 677 रन बनाए हैं। इस दौरान 113 विकेट उन्होंने चटखाए हैं।

हाशिम अमला

27 शतक
8113 रन

दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला का नाम लेते ही दाढ़ी वाले क्रिकेटर का अक्श उभर आता है। इस विश्वकप में 7 मैचों में उन्होंने 203 रन बनाए। अपने करियर में 27 शतक लगा चुके हाशिम अमला का यह प्रदर्शन फीका है। एकदिवसीय करियर में उन्होंने 8113 रन बनाए हैं। वे भी आगे क्रिकेट खेलते अब दिखलायी नहीं देंगे। कम से विश्वकप तो हरगिज नहीं।

लसिंथ मलिंगा

224 वनडे
334 विकेट

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को उनकी अजीबोगरीब गेंदबाजी एक्शन के लिए जाना जाता है। गेंदों में तेजी होती है और बल्लेबाजों को पता नहीं चलता कि गेंद कहां टप्पा खाने जा रही है। विश्वकप में 12 विकेट लेकर उन्होंने अपना दम बनाए रखा है। 224 वनडे में 334 विकेट ले चुके मलिंग के लिए भी अब अगला विश्वकप खेल पाना मुश्किल दिखता है। हालांकि फिलहाल वे क्रिकेट में बने रहेंगे। संन्यास की अटकलें जरूर लग रही हैं।

रॉस टेलर

226 वनडे
20 शतक
8287 रन

न्यूजीलैंड के रॉस टेलर विश्वकप मैचों के बाद संन्यास लेने जा रहे हैं। इस विश्वकप में सेमीफाइनल से पहले तक उन्होंने 8 मैचों में 261 रन बनाए। वे 226 वनडे मैच में 20 शतक लगा चुके हैं और इस दौरान 8287 रन बना चुके हैं। जाहिर है बहुमूल्य बल्लेबाज हैं न्यूजीलैंड के। अगले विश्वकप में हम उन्हें नहीं देख पाएंगे।

फॉफ डुप्लेसिस

142 वनडे
287 रन
11 शतक
5407 रन

दक्षिण अफ्रीका के फॉफ डुप्लेसिस का प्रदर्शन विश्वकप में निराशानजक रहा। 8 मैचों में महज 287 रन बनाए। उनके नाम 142 वनडे में 11 शतक हैं और इस दौरान उन्होंने 5407 रन बनाए हैं। माना जा रहा है कि विश्वकप के बाद वे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।

इमरान ताहिर

106 वनडे
172 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के ही इमरान ताहिर स्पिन गेंदबाज हैं। उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। इस विश्वकप में कमाल की गेंदबाजी उन्हें दिखलायी है। 8 मैचों में 10 विकेट हासिल किए हैं। करियर में इमरान ताहिर ने 106 वनडे मैच खेलकर 172 विकेट ले चुके हैं। उनकी कमी दक्षिण अफ्रीका को जरूर खलेगी। दुनिया के क्रिकेटर भी एक बेहतरीन स्पिन गेंदबाज को मिस करेंगे।

मोहम्मद हाफिज

218 वनडे
11 शतक
6614 रन
139 विकेट

पाकिस्तान के मोहम्मद हाफिज भी विश्वकप के बाद क्रिकेट से दूर हो रहे हैं। 218 वनडे में 11 शतक लगा चुके हाफिज ने अपने एकदिवसीय करियर में 6614 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने 139 विकेट भी झटके हैं। आंकड़े खुद गवाही दे रहे हैं कि विश्वस्तरीय ऑलराउंडर हें मोहम्मद हाफिज। दुनिया उनके खेल से अब दूर हो रही है। अगले विश्वकप में वे कतई नज़र नहीं आने वाले।

यही है वो वर्ल्ड इलेवन जो अगले विश्वकप मैच से दूर रहने वाली है। इस विश्वकप में उनकी प्रतिभा को दुनिया ने देखा है। किसी ने बेहतरीन तो किसी ने औसत प्रदर्शन किया है। मगर, पूरे क्रिकेट करियर को देखें तो ये क्रिकेट के नायाब हीरे हैं जिनकी चमक खेलप्रमी कभी नहीं भुला सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *