Fri. Apr 26th, 2024

Kumar’s Korner में अश्विनी चौबे : “अटल विश्वास कि मोदी बनेंगे PM”

Featured Video Play Icon

बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री अश्विनी चौबे ने Kumar’s Korner वरिष्ठ पत्रकार कुमार राजेश ने दो हिस्सों में बातचीत की है। यह पहला भाग है। इस बातचीत में श्री चौबे ने दावा किया कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की सरकार ने बड़ी पहल की है। 25 करोड़ लोगों के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री जनआरोग्य जैसी क्रांतिकारी पहल हुई है। पौने ग्यारह करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा से जोड़ा गया है और 65 लाख लोगों को ई-कार्ड जारी किए गये हैं। अश्विन चौबे ने दावा किया कि अपने काम के दम पर ही मोदी सरकार को जीत का विश्वास है। देश नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री देखना चाहता है जिन्होंने दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया।

अश्विनी चौबे ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने, पिछड़ी जाति आयोग बनाने जैसे  उदाहरणों के जरिए यह बताया कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चली है। उन्होंने कहा कि जिस तरीके से बिहार ने अटलजी को 34 सांसद दिए थे, वही इतिहास फिर दोहराया जाने वाला है।

अश्विनी चौबे ने कहा कि यूपी में नकली बुआ और बबुआ की जोड़ी है जो कामयाब नहीं होगी। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनाने की भी वकालत की और कहा कि सोच में बदलाव आया है और अब मुसलमान भी चाहते हैं कि अयोध्या में राममंदिर बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *