बड़ी भविष्यवाणी : मोदी नहीं बनेंगे PM, कोई महिला होगी प्रधानमंत्री ।।LOKSABHA ELECTION 2019।।
2019 में किसकी बनेगी सरकार? कौन बनेगा पीएम? देश को अगला प्रधानमंत्री और अगली सरकार कितने समय के लिए मिलने वाली है? क्या कांग्रेस के नेतृत्व में बनेगी सरकार या फिर बीजेपी के नेतृत्व में?- ऐसे तमाम सवाल हैं जिन्हें लेकर लोगों में जिज्ञासाएं हैं। ज्योतिष शास्त्र क्या कहता है। क्यों ज्योतिष शास्त्र की भविष्यवाणियों में अंतर देखा जा रहा है? ये सवाल भी महत्वपूर्ण हैं।
इन सारे सवालों का जवाब लेकर आचार्य राजीव नारायण शर्माजी BUS SUCH पर मौजूद हैं। वे बताते हैं कि अगली सरकार किसी भी सूरत में बीजेपी या उसके नेतृत्व वाले एनडीए की नहीं बनने जा रही है। आचार्य जी ने नरेंद्र मोदी की कुंडली को बहुत मजबूत माना है, फिर भी उनके दोबारा प्रधानमंत्री बनने की सम्भावना को उन्होंने खारिज किया है। इतनी बड़ी बात का हम विश्वास कैसे करें। इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि आचार्य राजीव नारायण शर्मा जी की भविष्यवाणियां पहले भी सच होती रही हैं। उन्होंने डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने की भविष्य वाणी की, 2014 में नरेंद्र मोदी की जीत की भी भविष्यवाणी वे कर चुके हैं। पांच राज्यों में हुए चुनाव में कांग्रेस के लिए अच्छा वक्त शुरू होने वाला और कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी वे पहले ही कर चुके थे। आचार्य विनोद नारायण ने मोदी सरकार के लिए नोटबंदी के बैक फायर होने जैसी भी भविष्यवाणी की थी।
आचार्य राजीव नारायण शर्मा मैकेनिक इंजीनियर हैं और ज्योतिष की विधा में पारंगत हैं। आचार्य की डिग्री उन्होंने ली है। बस सच से बातचीत में वे कहते हैं कि देश को महिला प्रधानमंत्री मिलने जा रही हैं। उनका दावा है कि अगली सरकार पूरा कार्यकाल नहीं पूरा करेगी, हालांकि वक्त कितना होगा ये भी वे नहीं बताते। उनका कहना है कि नयी सरकार के शपथ लेने के समय से ही उसका कार्यकाल तय किया जा सकेगा।