मोदी रत्न 58 : शुरू हुआ दूसरा कार्यकाल
मोदी सरकार फिर एक बार। खुले आसमान के नीचे आकर्षक शपथ ग्रहण समोरह में BIMSTECH देशों बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका, थाइलेंड, भूटान नेपाल के मेहमान भी मौजूद थे और दुनिया के सबसे बडे लोकतंत्र का विपक्ष, क्षेत्रीय दल भी इस लम्हे को ख़ास बना रहे थे। सोनिया गांधी, मुलायम सिंह यादव, राहुल गांधी, डॉ मनमोहन सिंह, अरविन्द केजरीवाल, एचडी कुमारस्वामी, नीतीश कुमार, योगी आदित्यनाथ सरीखे तमाम नेता इस पल के गवाह रहे।
शपथ लेने का सिलसिला 7 बजे जो शुरू हुआ तो करीब पौने दो घंटे तक चलता रहा। एक के बाद एक 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली….
मोदी कैबिनेट के 24 रत्न
राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण, राम विलास पासवान. हरसिमरत कौर, एस जयशंकर, नरेंद्र सिंह तोमर, रविशंकर प्रसाद, थावरचंद गहलोत, रमेश पोखरियाल, अर्जुन मुंडा, स्मृति ईरानी, हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी, प्रह्लाद जोशी, महेंद्र नाथ पांडे, अरविन्द सावंत, गिरिराज सिंह और गजेंद्र सिंह शेखावत
कैबिनेट मंत्रियों में एस जयशंकर चौंकाने वाला नाम जरूर रहा, मगर नाम ऐसा कि कोई उंगली न उठा सके। सुषमा स्वराज की गैरमौजूदगी भी चौंका रही थी, मगर एस जयसंकर के नाम ने सारी खुसुर-फुसुर बंद कर दी। कैबिनेट में सबसे उम्रदराज मंत्री राम विलास पासवान सहयोगी दल लोक जनशक्ति पार्टी से हैं तो अरविन्द सावंत शिवसेना से इस कैबिनेट की खासियत बने दिखे।
9 स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्री और 24 राज्य मंत्री भी बनाए गये। इस तरह कुल 58 सदस्यों वाला मंत्रिपरिषद देश को मिला है।
मोदी टीम के ‘स्वतंत्र प्रभार’ वाले मंत्री
स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों में शामिल हैं संतोष गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नाइक, जीतेंद्र सिंह, किरेन रिजिजू, प्रह्लाद पटेल, आरके सिंह, हरदीप पुरी और मनसुख मांडविया
मोदी टीम के राज्यमंत्री
राज्यमंत्रियों में प्रमुख नामों की चर्चा करें तो उनमें शामिल हैं फग्गन सिंह कुलस्ते, अश्विनी चौबे, अर्जुन राम मेघवाल, वीके सिंह, कृष्णपाल गुर्जर, राव साहेब दानवे, जी किशनरेड्डी, पुरुषोत्तम रुपाला, रामदास आठवले, साध्वी निरंजन ज्योति, बाबुल सुप्रियो, संजीव बालियान, संजय़ धोत्रे, अनुराग ठाकुर, सुरेश अंगड़ी, नित्यानंद राय, रतनलाल कटारिया, वी मुरलीधरन, रेणुका सिंह सरुता, सोम प्रकाश, रामेश्वर तेली, प्रताप चंद्र षाड़ंगी, कैलाश चौधरी और देबश्री चौधरी।
इस सूची में प्रताप षाडंगी ओडिशा के बालासोर से ऐसे नेता हैं जो साइकल चलाते हैं और पहली बार सांसद बने हैं। उन्हें ओडिशा का नरेंद्र मोदी भी कहा जाता है। इसी तरह देबश्री चौधरी समेत कुल 13 चेहरे मोदी मंत्रिपरिषद में नये हैं।
बड़े नाम जो टीम मोदी का हिस्सा नहीं रहे
जो नाम मोदी सरकार पार्ट टू में देखने को नहीं मिलने वाले हैं उनमें शामिल हैं सुषमा स्वराज, जेपी नड्डा, उमा भारती, मेनका गांधी. संतोष गंगवार, महेश शर्मा, मनोज सिन्हा, जयंत सिन्हा, अनुप्रिया पटेल, विजय गोयल, एसएस अहलूवालिया, रामकृपाल यादव, हंसराज अहीर, गजेंद्र सिंह शेखावत, सत्यपाल सिंह, जेपी नड्डा, शिव प्रताप शुक्ला, कृष्णा राज और ऐसे ही कुल 38 नेता।
सहयोगी दलों में जेडीयू को छोड़कर किसी ने कोई असंतोष नहीं दिखाया है। जेडीयू ने यह कहकर कि वह सिर्फ प्रतिनिधित्व के लिए मंत्रिपरिषद में शामिल नहीं होगा, वास्तव में अपना असंतोष दिखाया है। मगर, विशाल जनादेश के समक्ष यह उतनी बड़ी बात कतई नहीं है। मोदी सरकार के पांच साल का अनुभव, मंत्रियों के कामकाज और परफॉर्मेंस के आधार पर ये न्यू मोदी टीम बनी है। माना जा रहा है कि टीम में बने रहने का आधार भी परफॉर्मेंस ही रहेगा।