Mon. Apr 29th, 2024

पुलवामा ATTACK के 7 IMPACT

Featured Video Play Icon

पाकिस्तान को भारी पड़ रहा है पुलवामा पर आतंकी हमला। एक के बाद एक एक्शन हो रहे हैं। भारत के एक्शन, दुनिया के एक्शन। और, अब खुद पाकिस्तान भी एक्शन दिखाने को मजबूर हो गया है।  पुलवामा हमले के बाद अब तक 7 बड़े एक्शन दिखे हैं जो बताते हैं कि यह घटना पाकिस्तान पर भारी पड़ रही है।

पुलवामा हमले को जघन्य और कायराना बताते हुए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद ने निन्दा प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के खासियत पर नज़र डालें तो
हालांकि सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में शामिल चीन ने प्रस्ताव में जैश ए मोहम्मद का नाम हटाने की मांग कर एक बार फिर पाकिस्तान का साथ दिया है। मगर, फ्रांस जल्द ही जैश-ए-मोहम्मद के सरगना अजहर मसूद को वैश्विक आतंकवादियों की सूची में शामिल कराने संबंधी प्रस्ताव लाने वाला है।

पाकिस्तान को भी आतंकवाद पर एक्शन के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने बड़ा फैसला लिया है। जमात उद दावा (JUD) और इससे जुड़े फाउंडेशन फलाह-ए-इंसानियत को बैन कर दिया गया है। हाफिज़ सईद इन संगठनों का प्रमुख है और वह मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है। इससे पहले पाकिस्तान ने इन संगठनों को निगरानी सूची में डाल रखा था। जमात उद दावा का दावा है कि भारत के दबाव में पाकिस्तान ने यह एक्शन लिया है।

पाकिस्तान से भारत मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा पहले ही छीन चुका है। इसके साथ ही व्यापार में पाकिस्तान को भारत से मिल रही रियायत और सहूलियत ख़त्म हो गयी है। भारत ने पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर 200 फीसदी इम्पोर्ट ड्यूटी लगा दी है। इसका असर ये होगा कि पाकिस्तान से भारत आने वाली वस्तुओं पर अंकुश लगेगा। यह कदम भी पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है।

नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत से पाकिस्तान की ओर जाने वाले पानी को रोका जा रहा है। भारत इसका उपयोग कश्मीर और पंजाब के इलाकों में करेगा। इसके लिए जरूरी डैम बनाने की दिशा में काम शुरू किया जा रहा है। ऐसा होता है यह पाकिस्तान पर सबसे करारी चोट होगी। अब भारत सिंधु जल संधि की समीक्षा कर रहा है।

भारत ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड अब्दुल गाज़ी रशीद को मार गिराया है। 100 घंटे के भीतर यह बदला भारत ले लिया। रशीद को खास तौर से अजहर मसूद ने कश्मीर में भेजा था। वह मसूद के दो भतीजों की मौत का बदला लेने का आया था।

भारतीय सेना ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के एक मास्टरमाइंड कामरान को भी मार गिराया। कामरान ने खास तौर पर पुलवामा हमले को डिजाइन किया था। उसी ने आत्मघाती कश्मीरी को तैयार किया और हमले को अंजाम दिया। एक्शन जारी है। पाकिस्तान अलग-थलग पड़ता दिख रहा है। बोर्डर पर आतंकी ठिकाने गायब हैं। अजहर मसूद भी भूमिगत हो चुका है। पाकिस्तान को भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई का डर सता रहा है। भारत भी मौके की ताक में है कि पुख्ता खुफिया सूचना मिले और वह अजहर मसूद को ठिकाने लगाए। देखना ये है कि पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने में भारत कितना कामयाब रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *